स्पष्ट रूप से दो विंडोज़ कंप्यूटरएक लैन केबल, कैट 5 & 6 ठीक काम करेगाथोड़ा समय और धैर्य (यदि यह आपका पहली बार है)
Step 2: Enable Network Sharing on Both PCs
Step 1: Connect Both PCs With LAN Cable
प्रारंभ मेनू (Search ) पर जाएं और (Control Panel) "नियंत्रण कक्ष" खोजें। एक बार जब आप इसे देख लें, तो इसे खोलने के लिए उस पर क्लिक करें।
Next Step: Once the Control Panel window opens, click on Network and Internet. कंट्रोल पैनल विंडो खुलने के बाद नेटवर्क और इंटरनेट पर क्लिक करें।
यह आपको कंट्रोल पैनल से नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर पर रीडायरेक्ट करेगा।
अब लेफ्ट साइड में आपको Change advanced sharing setting का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करे।
अब आपके सामने Change sharing options for different network profiles का ऑप्शन आजाएग जिसमे आपको All Networks पे क्लिक करना है।
अब आपको अगले स्टेप में दोनों कंप्यूटर को एक नेटवर्क से कनेक्ट करना है यानि की Ip Address से ताकि आप दोनों के बिच फाइल शेयर कर सके।
नेटवर्क एंड शेयरिंग सेण्टर पे जाना है उसपे क्लिक करना है उसके बाद आपको Ethernet के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
ईथरनेट पे क्लिक करने के बाद आपको Properties पे क्लिक करना है। उसके बाद दूसे चरण में आपको Internet Protocol Version 4 ( TCP / IPv4 ) को सेलेक्ट करके properties पे क्लीक कर देना है।
अगले चरण में आपको different Ip से कॉन्फ़िगर करना है। निचे दिए हुआ IP के तरह।
IP ADDRESS: 192.168.1.1SUBNET MASK: 255.255.255.0DEFAULT GATEWAY: 192.168.1.2 OR 3 ANY
ये प्रकिर्या करने के बाद OK पे क्लिक कर दे। उसके बाद आप नेटवर्क में जाये और जिस कंप्यूटर से आपको फाइल शेयर करना है उसमे एक फोल्डर बनाये,
फोल्डर बनाने के लिए राइट क्लिक करे NEW पे क्लिक करे फिर उसके बाद फोल्डर पे क्लिक करे उसके बाद फोल्डर पे आप राइट क्लिक करे और Give access to पे जाये और Specific people पे क्लिक करे।
अगले चरण में Add पे जाये और Everyone करके add करले। फिर उस फोल्डर को सेलेक्ट कर ले और फिर Done पे क्लिक कर दे।
अब आप पूरी तरह से वो फोल्डर बना चुके है जिसे आप दूसरे कंप्यूटर में देखना या शेयर करना चाहते है। अब आसानी से आप वो फाइल और फोल्डर शेयर कर सकते है।