एक व्यक्ति जो सभी प्रकार की सामग्री Company में प्राप्त करता है

और सुरक्षित स्थान (Store ) में  रखता है

जो स्टोर और वेयरहाउस के मालिख के तौर पे काम करता है 

 और स्टॉक की उपलब्धता की जांच करता है उसे स्टोरकीपर कहा जाता है।

Top 7 Storekeeper Tips Hindi

स्टोरकीपर क्या है कैसे काम करते है। 

स्टोरकीपर स्टोर के तहत या वेयरहाउस के अंडर में काम करता है, एक स्टोरकीपर की जिम्मेवारी होती है सहती तरीके से स्टोर या वेयरहाउस के सामग्री को सुरक्छित रखे और उसके साथ साथ स्टोर को हमेसा साफ़ रखे, भेजे हुए सामग्री की फाइल अच्छे से रखे। आयी हुई सामग्री की अच्छे से बिन कार्ड और कंप्यूटर में entry करके रखे, हमेसा वक़्त का पाबंद होना चाहिए। मैनेजर के साथ अच्छा बर्ताव रखना चाहिए ताकि अच्छा प्रमोशन हो सके अच्छी सैलरी बढ़े।

Responsibilities In Hindi में
Civil Storekeeper ka kaam

सिवल स्टोरकीपर का काम सबसे ज्यादा होता है और इसमें सबसे ज्यादा मैटेरियल्स सामग्री आती है। Materials की जानकारी सबसे ज्यादा जरुरी है आपलोगो के लिए इसलिए। Civil Storekeeper कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित सामग्री का मालिख होता है। कंस्ट्रक्शन यानि बिल्डिंग बनाने में जितना सामग्री लगती है सब सप्लायर से रिसीव करता है और जारी करता है। Materials Transfer MR और WD के माध्यम से भेजता है और जारी करता है।

Storekeeper English Typing

स्टोरकीपर के काम में सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की इसमें इंग्लिश टाइपिंग बहुत जरुरी है। 

अगर इंग्लिश टाइपिंग नहीं भी है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर इंटरव्यू में पूछा गया

या फिजिकली चेक हुआ तो आप इंटरव्यू में सेलेट होने से वंचित रह जायेंगे।
 
इंग्लिश Typing आप सिर्फ 1 महीने सिख लीजिये कही भी अपने नजदीक Typing Center पे। 

जब आपको Keyword पे कमांड हो जायेगा तो आप घर पे अपने कंप्यूटर पे बैठ कर सकते है। 

यह आपके काम में प्रमोशन को बढ़ता है क्यूंकि जितना फ़ास्ट काम करेंगे उतना ही आगे तक जायेंगे। 

इंग्लिश टाइपिंग में स्टोरकीपर के लिए लगभग 3 एक्सरसाइज काफी है। 

जैसे - Rirst - QWERTY/YUIOP
       Second -  ASDFG/HJKL:
       Third - ZXCV/BNM, Along with Num...

Storekeeper Computer Course

स्टोरकीपर को अपने काम करने के लिए कंप्यूटर कोर्स आज के दौर में बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

इसलिए आपको एक अच्छा सा कंप्यूटर कोर्स भी करना जरुरी है जिसमे MS - Office और कंप्यूटर का ज्ञान मिले। 

कंप्यूटर कोर्स करने के लिए आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर से या ऑनलाइन भी सिख सकते है लेकिन सर्टिफिकेट वाला ही कोर्स करे। 

बिना सर्टिफिकेट के कोर्स बिलकुल ना करे और क्यूंकि जब आप ये काम में जायेंगे तो इंटरव्यू के समय आपको सर्टिफिकेट अटैच करके अपने CV में लगाना पड़ेगा। 

इसके अलावा आपको एक अच्छा सा CV बना कर रख लेना है जिसमे आप को अपने काम को दर्शाना है। 

अच्छा CV बनाने नहीं आता तो आप हमारे वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पे जाकर आसानी से सिख सकते है। 

वो भी स्टोरकीपर का सिर्फ आपको देखना है और same बना लेना है। 

Storekeeper Training कहा से ले 

अगर आपको Materials सामग्री की जानकारी नहीं है तो सबसे पहले सिख ले उसके बाद ही Interview देने जाये। 

आप यूट्यूब चैनल - Smart Storekeeper पे जा कर घर बैठे सिख सकते है और Training ले सकते है। 

Read More>>