स्टोरकीपर के काम में सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की इसमें इंग्लिश टाइपिंग बहुत जरुरी है।
अगर इंग्लिश टाइपिंग नहीं भी है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर इंटरव्यू में पूछा गया
या फिजिकली चेक हुआ तो आप इंटरव्यू में सेलेट होने से वंचित रह जायेंगे।
इंग्लिश Typing आप सिर्फ 1 महीने सिख लीजिये कही भी अपने नजदीक Typing Center पे।
जब आपको Keyword पे कमांड हो जायेगा तो आप घर पे अपने कंप्यूटर पे बैठ कर सकते है।
यह आपके काम में प्रमोशन को बढ़ता है क्यूंकि जितना फ़ास्ट काम करेंगे उतना ही आगे तक जायेंगे।
इंग्लिश टाइपिंग में स्टोरकीपर के लिए लगभग 3 एक्सरसाइज काफी है।
जैसे - Rirst - QWERTY/YUIOP
Second - ASDFG/HJKL:
Third - ZXCV/BNM, Along with Num...
स्टोरकीपर को अपने काम करने के लिए कंप्यूटर कोर्स आज के दौर में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसलिए आपको एक अच्छा सा कंप्यूटर कोर्स भी करना जरुरी है जिसमे MS - Office और कंप्यूटर का ज्ञान मिले।
कंप्यूटर कोर्स करने के लिए आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर से या ऑनलाइन भी सिख सकते है लेकिन सर्टिफिकेट वाला ही कोर्स करे।
बिना सर्टिफिकेट के कोर्स बिलकुल ना करे और क्यूंकि जब आप ये काम में जायेंगे तो इंटरव्यू के समय आपको सर्टिफिकेट अटैच करके अपने CV में लगाना पड़ेगा।
इसके अलावा आपको एक अच्छा सा CV बना कर रख लेना है जिसमे आप को अपने काम को दर्शाना है।
अच्छा CV बनाने नहीं आता तो आप हमारे वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पे जाकर आसानी से सिख सकते है।
वो भी स्टोरकीपर का सिर्फ आपको देखना है और same बना लेना है।