Saturday , December 21 2024

Flight & Ticket

Flight ticket ka date change Kaise kare | EaseMyTrip flight reschedule Fee

Flight ticket ka date change Kaise Kare?

क्या आप अपने फ्लाइट की टिकट में डेट चेंज करना चाहते है या कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह क्लिक किये है क्यो की आज हम सिखने वाले है की किसी भी फ्लाइट की टिकट में बदलाव या डेट कैसे बदलते है।

हाल ही में मैंने एक टिकट बुक किया था जिन्हे अपने टिकट के डेट में बदलाव करना था उन्होंने टिकट डेट को बदलने को कहा तो मैंने देखा की टिकट बदलाव में एयरलाइन्स के अपने fare rules है। जिसमे free से लेकर paid तक की services available है।

फ्लाइट टिकट का डेट चेंज आसानी से आप कर सकते है जिसके लिए आपको दो बातों का ध्यान रखना है की वो टिकट किस वेबसाइट से ख़रीदा हुआ है और वो टिकट किस एयरलाइन्स का है।

अगर एयरलाइन्स का टिके आपने खुद से बुक नहीं किया हुआ है तो एयरलाइन्स टिकट में डेट बदलने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेवल एजेंसी से बात करना होता है। जो की कुछ पैसे लेकर आपको डेट में बदलाव करके देते है। जो की वो खुद से जिस वेबसाइट पे बुक किये होते है उस वेबसाइट से चेंज करके देते है या फिर वो Customer Care से बात करके टिकट में बदलाव करते है।

एयरलाइन्स का टिकट अगर आपने खुद बुक किया है तो ये बहुत ही अच्छी बात है तब आप अपने से आसानी से टिकट का डेट चेंज कर सकते है।

EaseMyTrip flight reschedule in Hindi

घर पे बैठे पैसे कमा सकते है और बचा सकते है। जैसे मैंने एक टिकट EaseMytrip.com से लिया था जिसे मुझे उसका डेट चेंज करना था तो सबसे पहले मैंने क्या की अपने User Id से लॉगिन किया उसके बाद My Booking पे क्लिक किया।

ease mytrip flight date change in Hindi

जैसे की पिक्चर में आपको दिख रहा है की लिखा है जो की लाल कलर से घेरा हुआ है उसपे आपको क्लिक करना है

जैसे ही आप उसके क्लिक करेंगे अगले ऑप्शन पे चले जायेंगे जहा पे आपको अपना सारा बुक किया हुआ टिकट का लिस्ट आजायेगा।

अगर आपने पहले भी टिकट बुक किया है तो लिस्ट में में आपको जितना टिकट है वो सब दिखेगा लेकिन आपको सिर्फ वही select करना है जिसका डेट में बदलाव करना है।


Can we change flight date after booking in EaseMyTrip?

अब आपको पिक्चर में आसानी से दिख रहा है की 1st में आपको select करना है, दिए हुए बिंदु पे क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है। उसके बाद 2nd में View and Manage पे क्लिक करना है। आप चाहे तो डायरेक्ट भी इस्पे क्लिक कर सकते है जिसे आपको डेट चेंज करना है उसके बाद एक दूसरा ऑप्शन दिखेगा जहा आपको EasyMytrip का fare rules मिल जायेगा की कितनी अमाउंट आपको देनी होगी।

EasyMyTrip Price Summary

  • Base Fare
  • Taxes & Fees
  • Insurance
  • Meals
  • Baggage
  • Convenience Fee
  • Reschedule Charges
  • Zero Cancellation-Fees Product
  • Seat Ammount
  • (-) Discount

Grand Total

ease mytrip flight me date change kaise kare

Flight ka date change karne pe kitna charge lagta hai?

अगर आप टिके अपने टाइम से पहले करना चाहते है तो आपको एयरलाइन्स के fare rules के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है। जिसमे आपको सबसे पहले एयरलाइन्स का fare charge देना पड़ता है उसके बाद आपको अगर किसी वेबसाइट से जैसे EaseMyTrip-Term and Condition से बुक किये है तो इन्हे भी थोड़ा चार्ज देना पड़ता है।

टिकट बुक करने से पहले जरूर fare rule चेक करना चाहिए ताकि टिकट के बदलाव में कोई दिक्कत का सामना न पड़े। सभी एयरलाइन्स के fare rules वेबसाइट पे दिए होते है कुछ के बुकिंग के समय पता चल जाता है और कुछ का खुद से चेक करना पड़ता है।

refundable and non refundable flight tickets

एयरलाइन्स टिकट में बुक करते समय आपको दिखा होगा की किसी टिकट के साथ Refundable लिखा होता है तो किसी टिकट के साथ Nonrefundable लिखा होता है। इसका मतलब जानना बहुत जरुरी है।

What is a Nonrefundable Ticket in Hindi

यह टिकट के ऊपर निर्भर करता है की आप कौन सा टिकट बुक कर रहे है सिंपल में जैसे – Nonrefundable एयरलाइन्स टिकट बुक करने के बाद आप अपना पैसा वापस नहीं ले सकते है। अगर किसी वजह से आप टिकट Cancel करते है तो Nonrefundable में पैसे वापस नहीं होते है।

कभी कभी ऐसा भी होता है की एयरलाइन आपके टिकट का मूल्य नकद के रूप में वापस नहीं करती (इसके बजाय इसे वाउचर के रूप में भेजा देती है) जो की condition के ऊपर निर्भर करता है।

What is a Refundable Ticket in Hindi

यह रिफंडेबल टिकट पूरी तरह से रिफंडेबल हैं, जिसका अर्थ है कि आपको कैश बैंक मिलेगा (फ्लाइट क्रेडिट नहीं)। जब भी आप refundable टिकट cancel करते है तो एयरलाइन्स कंपनी या और वेबसाइट अपने fare rules के हिसाब से पैसे काट कर बचे पैसे को आपके उसी अकाउंट में देती है जिस अकाउंट से अपने पेमेंट किया था।

कभी कभी refundable टिकट full refundable भी होता है यह एयरलाइन्स के policy & offer और fare rules पे निर्भर करता है।

इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए, आपको एक Refundable टिकट लेना पड़ता है,इसलिए यह टिकट Nonrefundable एयरलाइन टिकटों की तुलना में अधिक महंगा मिलता है और valuable होता है।


MakeMyTrip flight booking review

अपने बुक किये हुए फ्लाइट की लिस्ट भी इसी तरीके से देख सकते है की आपने कौन कौन से फ्लाइट बुक की है और कब की है यहाँ से आप उसका प्रिंट भी ले सकते है और चाहे तो ईमेल पे सेंड भी कर सकते है।

Easemytrip flight reschedule charges

फ्लाइट टिकट में संसोधन यानि डेट बदलने पे कम से कम आपको 5K तक लग सकता है ये fare rules के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप date आगे बढ़ाते है तो ये फ्री में भी हो जाता है लेकिन आपको fare rules के हिसाब से कुछ चार्ज भी देना पड़ता है जो की टिकट के आखरी ऑप्शन पे आपको देखने को मिलता है।

FAQs.


फ्लाइट का टिकट कैंसिल करने पर कितना पैसा कटता है?

अगर आपका टिकट refundable है तो टिकट 72 Hrs. पहले कैंसिल करने पे आपको एयरलाइन्स फी + पर पर्सन चार्ज देना पड़ता है जैसे – Airline Fees 4500 + 500 EMT Fee (Per Passenger) – यह एयरलाइन्स fare rules पे निर्भर करता है।

फ्लाइट की टिकट कैसे बनती है?

इसके लिए आपको उस फ्लाइट के वेबसाइट पे जा कर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जिसके लिए कोई भी ईमेल और मोबाइल नंबर दे सकते है इसके बाद आप फ्लाइट की टिकट बना या बुक कर सकते है।

फ्लाइट टिकट का डेट चेंज कैसे करे?

फ्लाइट का टिकट का डेट चेंज करने के लिए आप ट्रेवल एजेंसी से, कस्टमर केयर से सहायता लेकर कर सकते है। अगर खुद से बुक किये है तो उसी वेबसाइट पे जा कर रशेडूअल यानि डेट चेंज कर सकते है।

सबसे सस्ता फ्लाइट कौन सा है?

अगर आप सबसे सस्ता फ्लाइट ढूँढना चाहते है तो आप गूगल में जा कर Google Flight लिखे और वहा से आसानी से आपको सबसे सस्ता फ्लाइट डेट के साथ मिल जायेगा।

सस्ती हवाई यात्रा कैसे करे?

सस्ती हवाई यात्रा करने के लिए आपको टिकट समय से पहले लेना पड़ेगा या आपको देखना पड़ेगा की कौन सी एयरलाइन्स सस्ती है।

क्या फ्लाइट टिकट डेट बदली जा सकती है?

हाँ – अगर रिफंडेबल है तो फ्लाइट टिकट डेट आप आसानी से बदल सकते है। जिसके लिए आपको टिकट में यात्रा करने से 72 hrs. पहले करनी होती है।

फ्लाइट का टिकट कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं?

फ्लाइट का टिकट काम से काम 3 सप्ताह पहले बुक करना चाहिए, अभी बुक करने की कोई सिमा नहीं है बाकि एयरलाइन्स की

फ्लाइट में कितने किलो ले जा सकते हैं?

फ्लाइट में हाथ में काम से काम 7kg और बैगेज 20/30kg तक ले जा सकते है जो की एयरलाइन्स के बैगेज पॉलिसी पे निर्भर करता है। बेहतर है एयरलाइन्स के वेबसाइट पे चेक कर ले।

फ्लाइट की टिकट कितने की होती है?

फ्लाइट की टिकट आपके यात्रा पे निर्भर करता है की आप कहा की सफर करना चाहते है अगर डोमेस्टिक है तो काम लगता है और इंटरनेशनल है तो ज्यादा लगता है।

फ्लाइट में खाना फ्री होता है क्या?

फ्लाइट में खाना फ्री तभी होता है जब आपके टिकट में शामिल किया जाता है , बहुत से एयरलाइन्स में बिना खाना शामिल किये फ्री में भी मिलता है क्यूंकि वो आपके टिकट में समिले होता है।

क्या हम बुकिंग के बाद फ्लाइट टिकट रद्द कर सकते हैं?

हाँ – बिलकुल आप अपने बुक किये हुए फ्लाइट टिकट को रद्द कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको fare rules के हिसाब से कुछ पैसे देने पड़ते है।

EaseMyTrip Airlines Ticket Reschedule Tutorials in Hindi

DMCA.com Protection Status