How to make a MR in Company
MR – एक सामग्री की मांग, जिसे सामग्री मांग प्रपत्र या सामग्री अनुरोध के रूप में भी जाना जाता है, एक दस्तावेज है। जिसका उपयोग उत्पादन विभाग द्वारा उन सामग्रियों का अनुरोध करने के लिए किया जाता है जिन्हें उन्हें एक निर्माण प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता होती है।
सामग्री का अनुरोध करने वाला व्यक्ति फॉर्म की एक प्रति रखेगा, जैसा कि वेयरहाउस स्टाफ होगा। इस वीडियो में मैंने MR के बारे में बताया है जो की जानना बेहद जरुरी है इसमें आपको बहुत से Type का फॉर्मेट मिल जायेगा देखेने के लिए और सभी कंपनी का फॉर्मेट अलग अलग होता है।
इसलिए आप वीडियो को पूरा धेयान से देखे और समझे ताकि इंटरव्यू में आपको जवाब देने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आये और आप सटीक जवाब दे सके। जिन स्टोरकीपर को पता नहीं है की स्टोर में या वेयरहाउस में काम कैसे किया जाता है वो इस चैनल के माध्यम से सिख सकते है जो की उनको आगे चल कर काफी फायदे मंद होगी जब वो काम करने जायेंगे।
इसके अलावा जब आप इंटरव्यू में जायेंगे तो आपको किसी प्रकार का समस्या नहीं होगा और बेहिचक आप जवाब दे सकते है। उसके लिए इस चैनल से आपको जुड़े रहना पड़ेगा। चैनल से जुड़ने के लिए चैनल सब्सक्राइब करे और बेल्ल आइकॉन को प्रेस करे ताकि सारि वीडियो आप देख सके।