Storekeeper हो या कोई भी सबसे पहले आपको कुछ अहम् और जरुरी बातें जिसे आपको जानना बेहद जरुरी है।
जैसे की आप जानते है की WIFI या या लें केबल के माध्यम से हम सब इंटरनेट कंप्यूटर या pc में चलाते है लेकिन ऐसे बहुत काम लोग है जिन्हे पता नहीं की हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से फाइल इस इंटरनेट ( Lan ) केबल के द्वारा कर सकते है।
मै आपलोगो को जो भी शेयर करता हु वो सब आपलोगो के लिए बेहद जरुरी है क्यूंकि जब आप काम करेंगे तो आपको बिलकुल इसकी जरुरत पड़ने वाली है।
अब बात करे है की ईथरनेट केबल का उपयोग करके पीसी के बीच फ़ाइलों को स्थानांतरित करने के लिए क्या करे और कैसे शेयरिंग कर सकते है वो भी सिर्फ Lan केबल के माध्यम से।
How to Share Files between Two Computers
यदि आप जिस फ़ाइल को स्थानांतरित करना चाहते हैं, यदि वह छोटी है और सिस्टम एक ही नेटवर्क में हैं, तो इसे वाई-फाई पर करने पर विचार करें या Lan केबल से । डेटा स्थानांतरित करने के लिए उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको मेरा पहला आईडिया से करना है।
अगर मेरी पहले वाली आईडिया से आपको फ़ायदा नहीं हो रहा है तो दूसरी वाली आईडिया मेरा जरूर अपनाये जो की फुल डिटेल्स के साथ दिया गया है।
When to Use LAN Cable
एक ईथरनेट केबल माध्यम से आज के दौर में फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करना बेहद आसान हो गया हैं। CAT5e केबल का सबसे सस्ता केबल 1000 एमबीपीएस तक की गति का समर्थन करता है। आपको कुछ परिप्रेक्ष्य देने के लिए, USB 2.0 480 एमबीपीएस तक की गति का समर्थन कर सकते है। इसलिए, ईथरनेट पर डेटा ट्रांसफर करना स्पष्ट विकल्प होना चाहिए।
The advantage of LAN cable Over others
ईथरनेट केबल पद्धति का उपयोग करने का मुख्य लाभ तेज स्थानांतरण गति है, जो आपके नियमित फ्लैश ड्राइव और वाई-फाई से कम से कम तेज है। यदि आपके पास स्थानांतरित करने के लिए बहुत अधिक डेटा है तो ईथरनेट केबल का उपयोग करना सबसे अच्छा तरीका है। हमने सभी मुख्यधारा के विंडोज़ संस्करणों पर इसका परीक्षण किया है। यानी, विंडोज 7, 8 और 10 पर।
Things You Need
- स्पष्ट रूप से दो विंडोज़ कंप्यूटर
- एक लैन केबल, कैट 5 & 6 ठीक काम करेगा
- थोड़ा समय और धैर्य (यदि यह आपका पहली बार है)
Share Files Between Two Computers Using LAN Cable
Step 1: Connect Both PCs With LAN Cable
दोनों कंप्यूटरों को LAN Cable से कनेक्ट करें। आप किसी भी लैन केबल (क्रॉसओवर या ईथरनेट केबल) का उपयोग कर सकते हैं; यह आधुनिक कंप्यूटर पर कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि वे दोनों एक ही पोर्ट का उपयोग करते हैं और उनमें बहुत कम कार्यात्मक अंतर होते हैं।
Step 2: Enable Network Sharing on Both PCs
अब जब आपने दोनों पीसी को लैन केबल से भौतिक रूप से कनेक्ट कर दिया है, तो हमें दोनों कंप्यूटरों के बीच फाइलों का आदान-प्रदान करने के लिए नेटवर्क शेयरिंग को चालू करना होगा। यह एक सरल प्रक्रिया चरण-दर-चरण प्रक्रिया है। सुनिश्चित करें कि आप इसे दोनों पीसी पर करते हैं।
साझाकरण सक्षम करने के लिए, प्रारंभ मेनू (Search ) पर जाएं और (Control Panel) “नियंत्रण कक्ष” खोजें। एक बार जब आप इसे देख लें, तो इसे खोलने के लिए उस पर क्लिक करें।
Next Step: Once the Control Panel window opens, click on Network and Internet.
कंट्रोल पैनल विंडो खुलने के बाद नेटवर्क और इंटरनेट पर क्लिक करें।
अगले डायलॉग बॉक्स में नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर खोलें। वैकल्पिक रूप से, आप कंट्रोल पैनल के सर्च बॉक्स में “कंट्रोल पैनल \ नेटवर्क और इंटरनेट \ नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर” टाइप कर सकते हैं और एंटर कुंजी दबा सकते हैं। यह आपको कंट्रोल पैनल से नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर पर रीडायरेक्ट करेगा।
अब लेफ्ट साइड में आपको Change advanced sharing setting का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करे।
अब आपके सामने Change sharing options for different network profiles का ऑप्शन आजाएग जिसमे आपको All Networks पे क्लिक करना है।
इसमें आपको – Turn on sharing so anyone with network access can read and write files in the Public folders पे क्लिक कर देना है इसे टिक कर दे।
ऐसे ही सब ऑप्शन को टिक कर दे सिवाए पासवर्ड प्रोटेक्ट को छोड़ कर क्यूंकि उसको आपको प्रोटेक्ट पे रहने देना है। ( Turn off password protected sharing ) इसके बाद आपको Save Changes पे क्लिक कर देना है।
अब आपको अगले स्टेप में दोनों कंप्यूटर को एक नेटवर्क से कनेक्ट करना है यानि की Ip Address से ताकि आप दोनों के बिच फाइल शेयर कर सके।
नेटवर्क एंड शेयरिंग सेण्टर पे जाना है उसपे क्लिक करना है उसके बाद आपको Ethernet के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
ईथरनेट पे क्लिक करने के बाद आपको Properties पे क्लिक करना है। उसके बाद दूसे चरण में आपको Internet Protocol Version 4 ( TCP / IPv4 ) को सेलेक्ट करके properties पे क्लीक कर देना है।
अगले चरण में आपको different Ip से कॉन्फ़िगर करना है। निचे दिए हुआ IP के तरह।
Select the option you can Use the following IP address and put the following in your computer.
- IP ADDRESS: 192.168.1.1
- SUBNET MASK: 255.255.255.0
- DEFAULT GATEWAY: 192.168.1.2 OR 3 ANY
ये जरुरी नहीं है की आप यही IP USE करे आप अपने हिसाब से IP असाइन कर सकते है। ये भी ध्यान रहे एक IP दो कंप्यूटर में न USE करे।
पहले कंप्यूटर में अगर आप IP – 192.168.1.1 दे रहे है तो दूसरे वाले कंप्यूटर में ये एक जैसे नहीं होना चाइये बल्कि इसे थोड़ा बदलाव होना चाहिए जैसे की दूसरे में – IP – 192.168.1.2 या 3 ये बदलते रहना चाहिए।
ये प्रकिर्या करने के बाद OK पे क्लिक कर दे। उसके बाद आप नेटवर्क में जाये और जिस कंप्यूटर से आपको फाइल शेयर करना है उसमे एक फोल्डर बनाये,
फोल्डर बनाने के लिए राइट क्लिक करे NEW पे क्लिक करे फिर उसके बाद फोल्डर पे क्लिक करे उसके बाद फोल्डर पे आप राइट क्लिक करे और Give access to पे जाये और Specific people पे क्लिक करे।
अगले चरण में Add पे जाये और Everyone करके add करले। फिर उस फोल्डर को सेलेक्ट कर ले और फिर Done पे क्लिक कर दे।
अब आप पूरी तरह से वो फोल्डर बना चुके है जिसे आप दूसरे कंप्यूटर में देखना या शेयर करना चाहते है। अब आसानी से आप वो फाइल और फोल्डर शेयर कर सकते है।
ध्यान रहे अगर पासवर्ड मांगे तो आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप को ओपन करते समय जो पासवर्ड देते है वही पासवर्ड आपको देना है। साथ ही साथ आपको उसके ऊपर जो नाम दीखता है यानि आपके कंप्यूटर का नाम वही नाम यूजर नाम में देना है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देख सकते है इसे दो तरह से बताया गया है जो की बिलकुल आसान है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे और कुछ कहना चाहे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कह सकते है। धन्यवाद्।