Electrical Storekeeper Tutorials
प्रिये दोस्तों , YouTube पे पहली बार मै आप सभी के लिए वीडियो बना रहा हु स्टोरकीपर से सम्बंधित जो एक अच्छा स्टोरकीरप और वेयरहाउस कंट्रोलर बनना चाहते है। इसके अलावा आपको कंप्यूटर से सम्बंधित भी जानकारी मिलेगी की कैसे काम करना है।
इस वीडियो में मैंने इलेक्ट्रिकल मैटेरियल्स के बारे में बताया है जो की जानना बेहद जरुरी है इसमें आपको बहुत से साइज का मिल जायेगा देखे के लिए जब आप काम करेंगे लेकिन सबका नाम शामे होगा सिर्फ साइज अलग अलग होगा। इसलिए आप वीडियो को पूरा धेयान से देखे और समझे ताकि इंटरव्यू में आपको जवाब देने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आये और आप सटीक जवाब दे सके।
जिन स्टोरकीपर को पता नहीं है की स्टोर में या वेयरहाउस में काम कैसे किया जाता है वो इस चैनल के माध्यम से सिख सकते है जो की उनको आगे चल कर काफी फायदे मंद होगी जब वो काम करने जायेंगे। इसके अलावा जब आप इंटरव्यू में जायेंगे तो आपको किसी प्रकार का समस्या नहीं होगा और बेहिचक आप जवाब दे सकते है। उसके लिए इस चैनल से आपको जुड़े रहना पड़ेगा। चैनल से जुड़ने के लिए चैनल सब्सक्राइब करे और बेल्ल आइकॉन को प्रेस करे ताकि सारि वीडियो आप देख सके।