Tuesday , April 16 2024
google careers kya hai in hindi

Google careers kya hai? | Google careers 2023

google careers के बारे में बहुत काम लोगो को पता है की google careers क्या है और इसके क्या फायदे है? अगर आप भी उनमे से है तो आज आप ये सब आसानी से समझ सकते है की गूगल करियर के क्या क्या फायदे है?

सबसे पहल मै बता दू की गूगल करियर एक करियर से सम्बंधित नाम है इसका मतलब की गूगल करियर – करियर से सम्बंधित जानकारी और जॉब से सम्बंधित जानकारी देता है। साथ ही साथ गूगल करियर से हमे google में जॉब की खबर भी मिलती है।

आज के दौर में जॉब के लिए आपको बहुत से वेबसाइट पे जाना पड़ता है लेकिन गूगल ने अब ये आसान कर दिया है अगर आपको जॉब चाहिए और आप जॉब ढूंढ रहे है तो सबसे पहले आपको गूगल करियर पे ढूँढना चाहिए क्यूंकिगूगल करियर सबसे अच्छा और न्यू जॉब्स आपको ढूंढ कर देता है।

गूगल कैरियर्स के द्वारा आप आसानी से जॉब्स भी पा सकते है अगर आपके पास स्किल (skills) है तो आप गूगल में जॉब कर सकते है, जिसके लिए आपको गूगल करियर की पेज जाना पड़ेगा और वहाँ से आप अपने काबिल जॉब भी अप्लाई कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में।

Google careers में जॉब कैसे मिलेगा?

अगर आपको सपना है की आप गूगल में काम करे तो सबसे पहले आपको गूगल कैरियर्स के पेज पे जाना पड़ेगा उसके लिए आपको अपने किसी भी वेब ब्राउज़र से या गूगल से सर्च करना है – google careers जैसे ही आप सर्च करेंगे आपको एक दूसरा पेज मिलेगा जैसे निचे की पिक्चर में दिख रहा है।

Google Careers Jobs In Hindi

जैसे ही आपको ये ऑप्शन मिलेगा आपको इस लिंक पे क्लिक करना है क्लिक करते ही आप इसके वेबसाइट और मैं पेज पे चले जायेंगे। जिसमे आप आसानी से अपने लिए जॉब देख सकते है।

Google careers में जॉब कैसे सर्च करे?

अगर आपको गूगल कैरियर्स में जॉब सर्च करना है तो जैसे की मैंने बताया आपको की आपको सबसे पहले गूगल करियर के मैं होम पेज पे जाना है जाने के बाद आपको निचे दिए पिक्चर के अनुशार ऑप्शन मिल जायेगा उसमे आप सर्च के ऑप्शन में आप जॉब फील करके सर्च कर सकते है।

How to search jobs in google careers in Hindi

सबसे पहले आप सर्च वाले ऑप्शन में कोई भी जॉब का नाम टाइप करे उसके बाद आपको वो जॉब कहा चाहिए जगह का नाम टाइप करे उसके बाद सर्च पे या enter करके जॉब देख सकते है। जहा आपको अप्लाई का ऑप्शन मिल जायेगा और आप आसानी से जॉब अप्लाई कर सकते है।

How to find jobs in google careers in Hindi

जैसे की मैंने सिर्फ data entry लिखा है और location India दिया जिसमे मुझे 7 रिजल्ट मिले है जिसमे सबसे पहले हैदराबाद तेलंगाना का रिजल्ट मिला है ऐसे ही आप आसानी से कोई भी जॉब अप्लाई कर सकते है।

साथ में आप किसी का भी जॉब घर बैठे आसानी से लगा सकते है जो की बेहद easy है बस आपके पास इंटरनेट मोबाइल और कंप्यूटर होना चाहिए फिर आप आसानी से किस का भी जॉब लगा सकते है और खुद भी अप्लाई कर सकते है।

उम्मीद करता हु ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। आप अपनी राय दे सकते है निचे कमेंट में लिख कर कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

DMCA.com Protection Status