Wednesday , December 4 2024
Camp Boss ka kya kaam hota hai?
Camp Boss ka kya kaam hota hai

Camp Boss ka kya kaam hota hai?

Camp Boss ka kya kaam hota hai – दोस्तों अगर आप एक अच्छी जॉब की तलाश में है तो आज आपको एक और अच्छी जॉब के बारे में हम बताने वाले है जो आप 12th और Graduation दोनों के बाद कर सकते है और इसमें पैसे भी बहुत है, इस जॉब को आप आसानी से कर सकते है जो की कैंप बॉस का है और ये काम इंडिपेंडेंट होता है। यानि यह काम सिर्फ आप पे ही निर्भर रहता है आप ही वहा के मालिख होते है।

Camp Boss Jobs
Camp Boss ka kya kaam hota hai

Camp Boss ka kya kaam hota hai?

कैंप बॉस क्या है?

कैंप बॉस एक बहुत ही अच्छी जॉब है जिसके बारे में बहुत काम लोग जानते है, ये जॉब आप भी कर सकते है जिसके लिए आपके पास इसकी जानकारी होनी चाहिए।

कैंप बॉस का काम किसी कंपनी के Accommodation यानि रहने के जगह किसी Villa या घर में होता है जहा पे लगभग काफी लोग रहते है कंपनी के काम से और कंपनी का काम करके आते है और वही पे रहते है खाते है, सोते है यानि उनका अपना घर होता है जो कम्पनी उन्हें देती है।

कैंप बॉस का क्या काम होता है?

कैंप बॉस का काम Accommodation में रहने वाले लोगो और कंपनी के employee को सामान मुहैया कराना उनकी जुरूरत को पूरा करना होता है।

कैंप बॉस के पास भी एक छोटी सी Store होती है जिसमे वो जरुरत की सामान रखता है जो कंपनी के employee को जरुरत होती है।

कैंप बॉस के पास क्या क्या सामान होती है?

कैंप बॉस के पास लगभग बहुत सामान होती है जो की कम्पनी से लेकर रखी जाती है ताकि कम्पनी के एम्प्लोयी को वो वक़्त पे दे सके और उनकी जरुरत को पूरी कर सकते।

सामान की सूची:

  • Single & Double Bed
  • Mattress
  • Pillow
  • Blanket
  • Bed Sheet
  • Hand Wash
  • Fairy
  • Clorox
  • Dattol
  • Heater
  • Gas
  • Gas burner stove
  • First Aid
  • Ambulance
  • Washroom Fittings
  • Kitchen Items
  • Cleaning Items

ऐसे बहुत से सामान कैंप बॉस के पास होता है जो उन्हें रखना पड़ता है साथ ही साथ जरुरत पे उन्हें देना भी पड़ता है कम्पनी के एम्प्लोयी को ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो।

कैंप बॉस की सैलरी कितनी होती है?

कैंप बॉस की सैलरी कम से कम 2500-SAR यानि लगभग 50K इंडियन रुपया से सुरु हो जाती है लेकिन अगर आप के पास Gulf Experience है और फिर किसी कंपनी में जाते है तो यानि सैलरी आपकी 4000-SAR तक पहुँच जाती है।

कैंप बॉस के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

कैंप बॉस के जॉब के लिए आप कोई भी कंप्यूटर का डिप्लोमा कोर्स कर सकते है जिसमे एक्सेल से सम्बंधित काम सिखाया जाता हो, कैंप बॉस में ज्यादा एक्सेल पे काम किया जाता है बाकि आप रह कर खुद सिख सकते है लेकिन इसमें आपको इंटरव्यू फेस करना है इसलिए कोर्स करना और इसकी तयारी करना जरुरी है।

कैंप बॉस के लिए कितना Qualification चाहिए?

कैंप बॉस के लिए आपके पास काम से काम 12th होना जरुरी है और Graduation या कोई बेचलर डिग्री इसमें किसी भी कोर्स के बाद आप टेक्निकल कोर्स यानि कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स कर ले उसके बाद ही जाये।

कैंप बॉस का जॉब कैसे अप्लाई करे?

कैंप बॉस का जॉब आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते है। ऑफलाइन के मतलब आप किसी ऑफिस में जा कर अप्लाई कर सकते है जहा आपका इंटरव्यू होगा और जाने की तयारी ऑफिस वाले करते है जिस कुछ चार्ज आपको देना पड़ता है। ऑनलाइन में आप खुद अप्लाई करते है और ऑनलाइन आपकी इंटरव्यू होता है इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद आपको कम्पनी बुलाती है।

कैंप बॉस ऑनलाइन जॉब्स वेबसाइट नाम:

  • naukrigulf.com
  • sa.jooble.org
  • indeed.com
  • bayt.com
  • careerjet.com.sa
  • expatriates.com

इन सभी वेबसाइट पे आप जॉब अपडेट मिलता रहता है अगर आप से सम्बंधित जॉब मिल रहा तो आप अप्लाई कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे जब भी अप्लाई करे कम्पनी के बारे में जरूर पता कर ले उसके बाद ही आप कही जाये क्यूंकि ऑनलाइन फर्जीवड़ा भी होता है इसलिए कोई भी वेबसाइट हो पता करना आपका हक़ है पता करके तभी कही किसी कमपनी में जाये।


कैंप बॉस किसे बोलते है?

कैंप बॉस किसी कंपनी के एकोमोडेशन में काम करेवाले वयक्ति और उसकी देख रेख करने वाले को बोलते है।

कैंप बॉस के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?

कैंप बॉस के लिए आप 12th या Graduation के आधार पे कोई भी कंप्यूटर कोर्स करन जरुरी है।

Conclusion:

कैंप बॉस का जॉब बहुत अच्छी जॉब है जिसमे आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है और साथ ही साथ ये इंडिपेंडेंट जॉब है जो किसी कंपनी के एकोमोडेशन डिपार्टमेंट में होता है। कैंप बोस कैंप का देख रेख करता है और वह के लोगो को देख रेख करता है।

Leave a Reply

DMCA.com Protection Status