Store keeper salary in Saudi Arabia 2021
प्रिये दोस्तों सबसे पहले तो आप ये जान ले किए Store Keeper का काम Offline, Online, Computer, Manual सब होता है। लेकिन अगर आप किसी अच्छी Company या बड़ी Company में काम करने जायेंगे तो सबसे पहले आपको, Computer के साथ साथ Offline भी काम मालूम होना बेहद जरुरी है।
क्या एक Store Keeper कंपनी में Warehouse / Store Supervisor या Manager बन सकता है?
बिलकुल, अगर बात करे स्टोरकीपर ( Store Keeper ) के तो वो Warehouse से सम्बंधित सरे काम करता है। और अगर आपको Materials की अच्छी Knowledge है और साथ ही साथ आपको Computer, English Typing ( Speed 30 – 40 ) है और साथ ही साथ आपको English बोलने आता है तो बिलकुल आप Warehouse Supervisor या Warehouse Manager बन सकते है।
एक Store Keeper की Salary कितनी होती है? | store keeper salary?
सबसे पहले आप ये जान ले की अगर आप विदेश में और किसी Gulf की अच्छी कंपनी में काम करने के लिए जाना चाहते है एक अच्छी Salary के साथ तो सबसे पहले आपको अच्छी जानकारी होना बेहद जरुरी है, उसके लिए आपको चैनल से जुड़ना पड़ेगा और सभी वीडियो को अच्छे से देखे। देखने के बाद उसकी लिस्ट बनाये और याद करे की क्या क्या Materials की जानकारी रखना जरुरी।
सबसे पहले आपको बतादू इसमें 3 – 4 Department होते है। store keeper department
1. Mechanical
2. Electrical
3. Civil
4. Safety
Storekeeper Extra Department:
- Scaffolding
2. Mobilization
3. Logistics ( SSRV )
4. Warehousing ( Main Department )
अब आप सोच रहे होंगे Safety या इतने Department भी होते है ?
जी बिलकुल इसीलिए मै Videos पहले Uploads किया ताकि आपको पता चले काम क्या होता है। वैसे देखा जाये तो एक स्टोरकीपर पुरे Store या Warehouse का मालिख होता है जो की खुद उसे सभी काम करने पड़ते है। इसलिए आप पहले से जान ले की कितना जरुरी है आपको सीखना और चैनल से जुड़ना।
अब बात करते है सैलरी की, एक Storekeeper की सैलरी कितनी होती है विदेश में?
Freshers Store Keeper Salary in Saudi Arabia?
ये आपके कंपनी के ऊपर निर्भर करता है की कैसे Store Keeper चाहिए। अगर उसे Fresher की जरुरत होगी तो उसकी सैलरी – 1200 / 1500 SAR से 1700 SAR हो सकता है।
Experience Store Keeper Salary in Saudi Arabia?
अगर आप एक Experience Storekeeper है तो आपकी सैलरी दिए हुआ सैलरी से ज्यादा लग सकती है।
जहा तक मेरा Experience है एक अच्छे Storekeeper की Salary – 2,200 – 3,000 SAR तक हो सकता है। और अगर आपकी सैलरी 2,500 – SAR भी लग रहा है तो आप महीने के 3,000 – SAR से 3,500 तक महीने का कमा सकते है।
यही नहीं हो सकता है आपकी सैलरी काम लगी हो इसका मतलब हरगिज नहीं की आप अच्छा नहीं कमा सकते है, बिलकुल कमा सकते है और आपको सैलरी ( Salary ) भी बढ़ सकती है उसके लिए आपको मेहनत करना होगा Hard working करना पड़ेगा।
जितनी ज्यादा मैटेरियल्स की Knowledge होगी उतना ही जल्दी आप Growth करेंगे और आगे तक जायेंगे।इसके साथ साथ आपको English और Email करना आना चाहिए अगर नहीं अत इंग्लिश कही जा कर आप सिख ले उसके बाद रहा बात Email का तो उसके लिए आप सभी के लिए एक अलग से वीडियो ( Tutorials ) बना देंगे।
Store Keeper में आप अच्छा पैसा कमा सकते है। जैसे इंडिया का 60k ( 60,000 ) रुपया तक आसानी से कमा सकते है और बहुत इससे ज्यादा कमा रहे है। अगर कंपनी में Overtime भी चला तो आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है।
क्यूंकि Overtime का पैसे 1hrs /1.5 में Calculate होता है यानि डेढ़ गुणा मिलता है जो की सैलरी के साथ मिलता है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की एक Storekeeper कितना कमा सकता है।
Warehouse Supervisor Salary in Saudi Arabia?
बता दू आपको अगर आप Warehouse Supervisor में जा रहे या कंपनी के द्वारा बन जा रहे तो आपकी जैसे सऊदी की Salary – 4,000 – 5,000 – SAR मिल सकता है। इसके साथ साथ Bonus भी मिल सकता है।
लेकिन इसके लिए भी आपको मेहनत करनी पड़ेगी अच्छा पकड़ बनाना पड़ेगा की कौन सा Materials का क्या नाम है। साथ ही साथ आप जहा काम करे उसे Control कर सके और Storekeeper को Meeting करके या जैसे भी
Warehouse Manager Salary in Saudi Arabia?
अगर बात करे Warehouse Manager की Salary की तो एक वेयरहाउस मैनेजर की सैलरी सऊदी में एक कंपनी के अंदर लगभग 5,000 – 10,000 SAR तक होती है इसके साथ साथ रहने का घर का पैसा कंपनी Pay करती है। और साथ में एक Vehicle 4 – वीलर भी देती है और उसका Oil का खर्च भी।
एक Warehouse Manager का काम भी Warehouse Supervisor के तरह रहता है लेकिन उनका वार्तालाप इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर से रहता है। साथ ही साथ उनके Under में Warehouse Supervisor और सारे स्टोरकीपर होते है।
अपनी छोटी से पोस्ट से आप सभी को ये समझने की कोसिस किया हु और इतना बढ़िया पोस्ट आप सभी के लिए लिखा जो इसलिए Comment बॉक्स में बताये आप की आपको मेरा पोस्ट कैसा लगा।
मुझसे जुड़ने के लिए मेरा YouTube चैनल जरूर आप सब्सक्राइब करे और अपना प्यार मुझे दे।
धन्यवाद्।
Which software used store keeper?