Wednesday , December 4 2024
स्टोर कीपर का कोर्स होता है की नहीं?

स्टोर कीपर का कोर्स होता है की नहीं?

स्टोर कीपर का कोर्स होता है की नहीं?, ये सवाल हर किसी के दिमाग में आता है जो इस काम को सीखना चाहते है और बहुत कम ऐसे इंस्टिट्यूट है जो अपने कोर्स में स्टोर कीपर का कोर्स का नाम देते हो इसलिए मैंने सोचा क्यू न इस विषय पे मै आप सबको जानकारी दे दू क्यूंकि ये सवाल मुझसे पूछा भी गया है मेरे यूट्यूब चैनल पे।

स्टोर कीपर का कोर्स होता है की नहीं?

स्टोर कीपर का कोर्स होता है की नहीं?

जहा तक बात है स्टोरकीपर की कोर्स की तो दोस्तों स्टोर कीपर का कोर्स लगभग सभी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में कराया जाता है लेकिन उसका नाम एक जैसा नहीं होता है किसी इंस्टिट्यूट में इसका नाम होता है तो किसी में कुछ और नाम से कराया जाता है जो की स्टोरकीपर के काम में आता है। स्टोरकीपर कोर्स का मतलब ये नहीं कंप्यूटर कोर्स में आपको स्टोर से सम्बंधित काम सिखाया जाता है।

स्टोरकीपर का कंप्यूटर कोर्स में Skill सिखाये जाते है की कैसे Inventory मैनेज करना पड़ता है , एक्सेल में स्टोर में मैटेरियल्स की डाटा कैसे बनायीं जाती है, एक्सेल में कैसे काम किया जाता है, एक्सेल क्या है और कैसे यूज़ करे ये आपको सिखाया जाता है। ये काम एक डाटा एंट्री ऑपरेटर और डॉक्यूमेंट कंट्रोलर भी कर सकता है जो की कोई कंप्यूटर कोर्स किया हो।

इसलिए मैंने बोलै की स्टोरकीपर कोई भी डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स कर सकता है जिसमे एक्सेल से सम्बंधित काम सिखाया जाता हो और इसे सिख कर आप भी स्टोरकीपर का काम कर सकते है लेकिन स्टोरकीपर को स्टोर की मैटेरियल्स की जानकारी होना जरुरी है।

अगर आप को मैटेरियल्स की नॉलेज और जानकारी बिल्कु नहीं है तो कोई बात नहीं आप ऑनलाइन फ्री में सिख सकते है बस यूट्यूब पे जाये और @Sarfarazofficial टाइप करे इस चैनल पे स्टोर और वेयरहाउस से सम्बंधित बहुत काम सिखाया गया है और बहुत से मैटेरियल्स की जानकारी दी गया है आप बिलकुल फ्री में विदेश का काम घर बैठे सिख सकते है।


स्टोरकीपर के कोर्स का क्या नाम है?

स्टोर कीपर का स्पेशल कोर्स का नाम सर्टिफाइड स्टोरकीपर (Certified Storekeeper) है और ये कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। इस कोर्स में एक्सेल पे काम करना सिखाया जाता है और एक्सेल से सम्बंधित ही है।

सर्टिफाइड स्टोरकीपर कोर्स मॉडल्स?

इस कोर्स से आप स्टोर और वेयरहाउस में कैसे काम होता है कंप्यूटर पे सिख सकते है क्यूंकि ये कोर्स सिर्फ इसी सम्बंधित है और स्पेशल इसी के लिए बनायीं गयी है जिसकी सर्टिफिकेट भी इसी के नाम से दी जाती है।

सर्टिफाइड स्टोरकीपर कोर्स की विशेस्ताए: – यह कोर्स करने के बाद आप स्टोरकीपर, डाटा एंट्री, डॉक्यूमेंट कंट्रोलर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कैंप बॉस, मैटेरियल्स कोर्डिनेटर, टाइम कीपर जैसे जॉब में आसानी से अप्लाई करके विदेश जाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। या बहुत ही अच्छी कोर्स है जो आप 10th के बाद भी कर सकते है।

Module 1 – Computer Application

  • Computer Basic
  • Window
  • XP
  • MS Excel
  • Internet Surfing
  • Email – How to create a email id.

Module 2 – Store Routine

  • Introduction Basic of Storekeeping
  • Location and Layout
  • Stock Level
  • Maximum Level & Minimum Level
  • Re-Order Level/Re-Order Quantity
  • Economic Order Quantity (EOQ)
  • Functions of Storekeeper
  • Physical Inventory Verification
  • ABC Analysis Inventory Control

Module 3 – Store Handing & Documentation

  • Receive and Issue of Materials
  • Stock Record – Bin Card & Store Ledger
  • Good Receipt Note (GRN)
  • Materials Issue Requisition (MIR)
  • Material Return Note (MRN)
  • Material Transfer Order
  • Materials Issuance Voucher
  • Material Transfer Note
  • Outgoing Voucher
  • Material Receiving Report
  • Dail Issuance Report
  • Stock & Inventory Handling

Module 4 – Valuation of Inventory

  • Different Types of Valuation of Inventory
  • Average Cost Price
  • Market or Cost Price
  • Land Transit Declarations
  • Land
  • FIFO
  • LIFO
  • HIFO
  • NIFO

ये सभी Module Certified Storekeeper Course के अंतर्गत आते है और कुछ नहीं भी सिखाया जाता है आप ऑनलाइन रिसर्च कर सकते है या चैनल की वीडियो देख कर सिख सकते है।

अगर आप के सहर में ये कोर्स नहीं होता है तो इसके जगा आप DCA या ADCA भी कर सकते है लेकिन ध्यान रहे इसके साथ इंग्लिश टाइपिंग और इंग्लिश स्पीकिंग जरूर सीखे जो की आपके इंटरव्यू और काम में बहुत मदद करता है।


ADCA COURSE CERTIFICATE SAMPLE
ADCA COURSE CERTIFICATE SAMPLE

ADCA कोर्स कितने साल का होता है?

ADCA कोर्स एक साल का होता है और ADCA कोर्स का पूरा नाम ADVACNCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION होता है जिसे शार्ट में ADCA बोलै जाता है। इस कोर्स में 3 कोर्स को कराया जाता है जो की निम्न है।

ADCA COURSE MODULES:

MODULE 1 – DCA (Diploma in Computer Application) – Duration 6 Months

  • Fundamental
  • MS-Dos
  • MS-Windows 7/8/XP
  • Internet
  • Networking
  • Multimedia
  • HTML
  • System Maintenance
  • Ms Word
  • Ms Excel
  • Ms Power Point
  • Foxpro
  • Ms Access
  • Notepad
  • C++ (Basic)
  • Printing & Scanning
  • Software Installation
  • Computer Formatting

MODULE 2 – CFA (Certificate in Financial Accounting) – Duration 3 Months

  • Introduction of Financial Accounting
  • Accounts Only on Tally Accounting Software
  • Accounting with Inventory
  • Project wise Inventory
  • Ledger on Tally Software
  • Projects

MODULE 3 – DTP (Certificate in Desktop Publishing) – Duration 3 Months

  • Adobe PageMaker
  • Photoshop
  • Corel Draw

ये सभी Modules एक ही कोर्स में होता है जिसे हम ADCA कोर्स के नाम से जानते है ये कोर्स काफी पॉपुलर कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप एक साइबर कैफ़े से स्टार्ट कर सकते है।

FAQs.


स्टोरकीपर का कंप्यूटर पे काम क्या काम होता है?

स्टोर कीपर का कंप्यूटर पे एक्सेल में काम होता है जो मैटेरियल्स की एंट्री करते है साथ ही साथ इशू और रिसीव करते है और इस डाटा को सेव करके रखते है।

स्टोर कीपर के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

स्टोरकीपर के लिए सर्टिफाइड स्टोरकीपर कोर्स के साथ इंग्लिश टाइपिंग और इंग्लिश स्पीकिंग करना चाहिए।

स्टोर में काम करने को क्या कहते हैं?

स्टोर में काम करने को मटेरियल हैंडलिंग और स्टोरकीपर कहते है और इस समूह को Supply Chain Department – Inventory & Warehousing Management Section कहते है।

स्टोर कीपिंग कैसे करते हैं?

स्टोर में अवेलेबल मैटेरियल्स को और सप्लायर के द्वारा खरीदी गयी सामिग्री को स्टोर करना और स्टोर के मैटेरियल्स को साफ और सही से रखवाना उनकी केयर करना और सही रिपोर्ट बना कर रखना स्टोरकीपिंग है। स्टोरकीपर का काम ही स्टोरकीपिंग का होता है।


Conclusion:

स्टोरकीपर का कोर्स कंप्यूटर कोर्स होता है लेकिन इस काम को करने के लिए Goods, Materials की सही जानकारी होना जरुरी है तभी आप एक अच्छा स्टोरकीपर बन सकते है और सही से काम कर सकते है। स्टोरकीपर के काम में इंग्लिश टाइपिंग के साथ इंग्लिश भी जरूर सीखना चाहिए। ये कोर्स सभी के लिए फायदेमंद होता है।

Leave a Reply

DMCA.com Protection Status